प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) द्वारा बीते 26 जून से चलाए जा रहे 18+ कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान के क्रम में 28 जून को सीएचसी पेटरवार सहित पांच पंचायतों को मिलाकर कुल 870 लोगों को वैक्सीन लगाए गये।
जानकारी के अनुसार सीएचसी पेटरवार में 220 (सभी 18+), कोह पंचायत में 45+ के 42 व 60+ उम्र के 25 लोगों को दूसरा खुराक,18+उम्र के 93 को प्रथम खुराक यानि इस पंचायत में 160 को वैक्सीन दिया गया। पतकी पंचायत में 45+ उम्र के 30 लोगों को प्रथम डोज, 60+उम्र के 8 को दूसरा खुराक यानि इस पंचायत में कुल 130 को वैक्सीन लगा।
अरजूआ पंचायत में भी कुल 130 को वैक्सीन लगा, जिसमे 45+ वाले 20 लोगों को पहला खुराक, 20 को दूसरा खुराक तथा 18+वाले 90 लोगों को पहला खुराक का वैक्सीन लगाया गया। घरवाटांड़ पंचायत में 100 लोगों को टिका लगा, जिसमें 45+ उम्र के 10 को प्रथम डोज, 9 लोगों को दूसरा डोज, 60+ उम्र के एक व्यक्ति को प्रथम डोज एवं 18+उम्र के 80 लोगों को प्रथम खुराक का वैक्सीन दिया गया।
तेेनुघाट पंचायत में 130 लोगो को वैक्सीन लगा, जिसमे 45+ वाले 40 को दूसरा खुराक एवं 18+ वाले 90 लोगों को प्रथम डोज दिया गया। सीएचसी समेत सभी पंचायत के शिविरों में एएनएम, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, मुखिया, वार्ड सदस्य, महिला ग्रुप की पर्यवेक्षिका, पंचायत सचिव, पंसस आदि ने अपने क्षेत्रों में सहयोग किया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अल्वेल केरकेट्टा अहित अन्य चिकित्सक केंद्रों का जायजा लेते रहे।
236 total views, 1 views today