एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल 26 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक से मिलकर मजदूर समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। महाप्रबंधक ने समस्या समाधान का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
समस्याओं में मुख्य रूप से मुख्यालय के निर्देश के आलोक में कार्यरत पीआरडब्ल्यू मजदूरों का टाइम रेटेड में समायोजन करने, आरआर शॉप के नए जगह पर स्थानांतरित किए गए स्थान पर महिला तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाने, कैंटीन का निर्माण करने, साइकिल स्टैंड बनाए जाने सहित पेयजल मुहैया कराने के साथ लाइट की व्यवस्था कराने, कैंपस में पड़े स्क्रैप को अन्यत्र स्थान पर सिफ्ट किए जाने के साथ संघ के प्रतिनिधियों ने डंपर ऑपरेटर, क्रेन ऑपरेटर, शोवेल ऑपरेटर, डोजर ऑपरेटर सहित प्रशिक्षित कुशल कामगारों की कमी को अति शीघ्र दूर किए जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने मशीनों का उचित रख रखाव, मरम्मती एवं वर्षों से ब्रेकडाउन मशीनों को अति शीघ्र चालू किए जाने तथा मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की मांग की। मजदूर नेता अजय कुमार सिंह ने मजदूरों को मिलने वाली प्रदत्त सुविधा जो प्रबंधन मुहैया नहीं करा पा रहा है उसे अतिशीघ्र लागू कराए जाने की चर्चा की। साथ ही संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक से मांग की कि प्रत्येक वर्ष मेन पावर बजट में स्वीकृत पद की कटौती की जा रही है।
जिससे मजदूर पदोन्नति से वंचित हो रहे हैं। इस अनियमितता को दूर करने तथा समय रहते मजदूरों को जो पदोन्नति से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है इस लापरवाही में संलिप्त अधिकारी को दंडित करने तथा वर्षों से एक ही जगह पर कुंडली मार बैठे अधिकारी को भी सीसीएल के सीवीओ के निर्देश के आलोक में स्थानांतरण किए जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा कथारा हॉस्पिटल में चिकित्सक की कमी को दूर करने तथा खासकर जो पूरे क्षेत्र में कार्मिक प्रबंधक की कमी है उसे पूरा करने मांग की। संगठन के द्वारा महाप्रबंधक से आग्रह किया गया कि उपरोक्त मांग का निपटारा जल्द किया जाए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक भरतजी ठाकुर, संगठन की ओर से सीसीएल के कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव, जारंगडीह परियोजना के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब, आरआर शॉप के सचिव सहादत हुसैन, अध्यक्ष रंजित कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।
212 total views, 1 views today