जल निकासी की मांग को लेकर आइसा ने नप प्रशासन का पूतला फूंका

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आइसा के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा 26 जून को अपने हाथों में वर्षा का जल निकासी की तत्काल व्यवस्था करो, शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करो, जलजमाव से हो रहे मोहल्ला वासियों की परेशानी को दूर करो इत्यादि मांगों से संबंधित कार्ड बोर्ड लेकर समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के विवेक विहार मोहल्ला से जुलूस निकाला। जुलूस द्वारा क्रांति होटल के पास पहुंच कर नगर प्रशासन का पुतला दहन किया गया।

जुलूस का नेतृत्व आइसा जिला सचिव सुनील कुमार तथा जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि अभी बारिश शुरू ही हुआ है और पूरा शहर जलमग्न हो गया है। जलजमाव के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है। यहां तक कि कई मोहल्ला के घरों में तीन- चार फीट पानी जमा है। जिस कारण कीड़े मकोड़े का डर सता रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल के जल जमाव से यदि जिला प्रशासन से सिख लेती तो इस बार शुरुआती बारिश में ही शहर के लोगों को इस तरह की समस्या को झेलना नहीं पड़ता। आइसा नेता ने कहा कि शहर के आर एन ए आर कॉलेज मोहल्ला, बीएड कॉलेज, पंजाबी कॉलोनी, पुरानी विमेंस कॉलेज रोड, के ई इंटर रोड काशीपुर, विवेक विहार मुहल्ला, मवेशी अस्पताल मोहनपुर रोड, स्टेशन रोड, आर्य समाज रोड, तिरुच्य अकेडमी सोनबरसा चौक इत्यादि जगहों पर लोग जल जमाव से परेशान हैं। आवश्यक कार्य के लिए भी लोगों को घर से निकलना मुहाल है।

कार्यक्रम में विवेक कुमार, नीरज कुमार, आशिष देव, सोनू कुमार, मीनू कुमार, मो. इम्तेयाज अहमद, मो. सगीर, रजनीश कुमार, भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर लोगों ने सांकेतिक सड़क जाम भी किया।

 211 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *