एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड -19 महामारी के तीसरे वेव की आशंका के मद्देनजर 26 जून को बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो के साथ बैठक आयोजित किया गया।
उक्त बैठक में उपायुक्त राजेश सिंह ने सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को प्रतिदिन जिले में 14 हजार टीकाकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने मास्क जांच अभियान में बिना मास्क के घूमते हुए पकड़े जाने पर उनसे 10 रुपये फाइन वसूली करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
315 total views, 1 views today