अनोखी शादी के गवाह बने सैकड़ों ग्रामीण

नाबालिग प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंचकर विवाह करने की जिद पर अड़ी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में महली बांध कथारा टरीयापार में 25 जून को हुई एक अनोखी शादी के गवाह वहां उपस्थित सैकड़ो ग्रामीण बने। जहां लगभग 80 किलोमीटर की दूरी तय कर नाबालिग प्रेमिका अपने नाबालिग प्रेमी के घर पहुंचकर शादी करने की जिद पर अड़ गयी।

दोनों पक्षों के समझाने धमकाने का युवती पर कोई असर पड़ता न देख दोनों प्रेमी प्रेमिका का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से करा दिया गया। प्रेमी प्रेमिका दोनों स्वजातीय बताये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 25 जून की दोपहर लगभग एक बजे रामगढ़ जिला के हद में मांडु थाना क्षेत्र के तितिरमरवा लईयो निवासी नेवालाल रजवार की 17 वर्षीया पुत्री अचानक बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी क्षेत्र के महली बांध कथारा टरीयापार पहुंचकर अपने प्रेमी महेश रजवार उर्फ पन्ड्रा के 17 वर्षीय पुत्र राहुल रजवार से शादी करने की जिद पर अड़ गयी।

सूचना पाकर पहुंचे युवती के अनिल रजवार, जीजा केदार कुमार, बांध पंचायत के मुखिया तुलसी यादव, पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव, महली बांध निवासी समाजसेवी उमेश यादव आदि के लाख समझाने धमकाने का भी उसपर कोई असर नहीं पड़ा। थकहार कर समाज के लोगों (दोनों पक्षों को) युवती के जिद के आगे झुकना पड़ा। आनन फानन में दोनों पक्षों की सहमति के बाद प्रेमी प्रेमिका का विवाह करा दिया गया।

इस अवसर पर लड़की पक्ष की ओर से लड़की के चाचा अनिल रजवार, जीजा केदार रजवार, रोहित कपरदार, बड़ी बहन पल्लवी रजवार सहित संदीप रजवार, कन्हैया रजवार, संजय रजवार, सीताराम रजवार, सुरधनी देवी, लड़का पक्ष के पिता महेश रजवार, चाचा सुरेश रजवार, छोटु रजवार, माँ मुनिया देवी, ग्रामीण लालजी रजवार, कईला रजवार सहित मणिलाल सिंह आदि सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

इस बावत पुछे जाने पर प्रेमी प्रेमिका दोनों ने एक स्वर में कहा कि वे दोनों पिछ्ले तीन वर्ष से एक-दूसरे के साथ प्रेम करते हैं। यह शादी सच में अनूठा और समाज को दूसरी दिशा देता दिख रहा है।

 436 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *