विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड। (Gomian bokaro) के हद में विभिन्न जगहों पर स्थापित दो विद्युत सब स्टेशनों का उद्घाटन गोमियां विधायक करेंगे। जिससे क्षेत्र के रहिवासियों की बिजली की समस्या काफी हद तक सुधरने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य बिजली वितरण लिमिटेड के विद्युत शक्ति उप केंद्र का उद्घाटन अगस्त महीने में ललपनियाँ एवं जुलाई माह में साडम में किया जाएगा। उक्त जानकारी गोमिया विधायक ने 25 जुलाई को क्षेत्र भ्रमण के दौरान दी।
विधायक ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र के संबंध में राज्य के ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार से सकारात्मक वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि साड़म एवं ललपनियाँ में विद्युत शक्ति उप केंद्र के शुरू हो जाने से क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में कई किलोमीटर दूर विद्युत शक्ति केंद्र के स्थापित होने के कारण इन क्षेत्रों में निर्बाध रूप से बिजली नही मिल पाता है। आयेदिन इन क्षेत्रों में बिजली की समस्या उत्पन्न होती रहती है। विधायक ने कहा कि साड़म एवं ललपनियाँ स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इसके आरंभ होते ही इस क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी।
ज्ञात हो कि वर्ष 2014 के समय ही राज्य के तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं गोमियां के तत्कालीन विधायक माधवलाल सिंह ने इस विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया था।
293 total views, 2 views today