एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम सुमित सरकार (DRM Sumit Kumar) ने 24 जून को रेल मंडल के हद में मधुपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने कार्य में शिथिलता बरतने के कारण अधिकारियों को फटकार लगायी।
इस अवसर पर डीआरएम ने मधुपुर स्टेशन परिसर में लगे टायल्स और निकास द्वार पर किए गए रंग रोगन को उखड़ते देख उपस्थित अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। यहां डीआरएम ने अधिकारियों को विभिन्न विन्दुओं पर कार्य करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।
मधुपुर स्टेशन पर बनाये जा रहे फुटओभर ब्रिज व लिफ्ट का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर तक पुरा करने का निर्देश डीआरएम द्वारा दिया गया। डीआरएम सरकार ने मौके पर कहा कि यात्री सुविधा को लेकर यहां कई कार्य किये जा रहे हैं।
जिसमें मधुपुर स्टेशन पर फुटओभर ब्रिज के अलावा तीन नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार को दिसंबर तक कार्य पूर्ण करना है, ताकि यात्रियों को समय पर सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए मधुपुर गिरिडीह के बीच चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन का फेरा बढ़ाया जायेगा। मौके पर लगभग आधा दर्जन रेल अधिकारी उपस्थित थे।
609 total views, 1 views today