परेल और कुर्ला के इतिहास को दोहराएगी धारावी
मुश्ताक खान/ मुंबई। कुर्ला पश्चिम के सिटी किनारा होटल और लोअर परेल स्थित कमला मिल कंपाउंड (Kamla Mill Compound) के मोजोस बिस्त्रा नामक रेस्टोरेंट की राह पर चल पड़ी धारावी (Dharavi) के होटलों का क्या होगा अंजाम? इसकी कल्पना से ही इंसान सिहर जाता है। इन दोनों हादसों में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
धारावी के अधिकांश होटल राज्य सरकार एवं मनपा, फायर ब्रिगेड, फूड एंड ड्रग्स और लॉक डॉउन के नियमों को ताक पर रख कर चलाया जा रहा है। खतरे को भांपते हुए एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जनहित के मद्देनजर मनपा व संबंधित विभागों को अवैध रूप से चल रहे होटलों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों को टाला जा सके। बता दें की धारावी परिसर मनपा के जी नॉर्थ विभाग में स्थित है।
गौरतलब है की सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ अंसारी ने कुर्ला पश्चिम (Kurla W) के सिटी किनारा होटल में हुई मौत का मंजर देख चुके हैं। इसके बाद उन्होंने एशिया की सबसे घनी आबादी वाले धारावी के दो नामचीन होटलों की जानकारी आरटीआई के जरीये मनपा से मांगी। आरटीआई से चौंकाने वाली जानकारी मिलने के बाद अंसारी ने मनपा आयुक्त, अतिरिक्त मनपा आयुक्त (शहर) और मनपा के उपायुक्त एफ दक्षिण परिमंडल 2 परेल पूर्व को 18 जून को लिखित पत्र दिया है।
पत्र में उन्होंने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के नियमानुसार मुंबई महानगरपालिका के अधिनियमों को भी अंकित किया है। आरटीआई से चौंकाने वाली जानकारी के अनुसार इन होटलों के पास सुचारू रूप से संचालन के लिए पूर्ण दस्तावेज नहीं हैं। इसके बाद भी विगत कई वर्षों से इन्हें संचालित किया जा रहा है।
बहरहाल उक्त पत्र में उन्होंने धारावी के महाराष्ट्र होटल (Maharashtra Hotel) और झकास होटल (Jhakas Hotel) की असलियत का बखान करते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। इसके लिए अंसारी ने जी नार्थ के सहायक आयुक्त को भी पत्र दिया है। ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।
अंसारी ने संभावित खतरे को टालने के उद्देश्य से विभगीय अधिकारियों को सूचित कराने की कोशिश की है। ताकि कुर्ला के सिटी किनारा होटल और कमला मिल कंपाउंड के मोजोस बिस्त्रा रेस्टोरेंट की तरह यहां कोई हादसा ना हो। अंसारी ने बताया की धारावी सहित मुंबई के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से चल रहे सभी होटलों के मालिकों की पहुंच काफी ऊपर तक होती है।
इसके बावजूद हमने खुद को जोखिम में डाल कर दूसरों की जान बचाने के इरादे से यह कदम उठाया है। बता दें की होटल सिटी किनारा कांड में 7 लोगों की मौत और 8 लोग घायल हुए था। इसी तरह कमला मिल कंपाउंड के मोजोस बिस्त्रा रेस्टोरेंट में 10 महिलाओं सहित 14 की मौत व 17 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए थे।
आरिफ अंसारी ने बताया की कमला मिल कंपाउंड हादसे के बाद मनपा द्वारा मुंबई के सभी होटलों और रेस्टोरेंटों की जांच व धर पकड़ शुरू की गई थी। उसी समय मनपा द्वारा होटल और रेस्टोरेंट के लिए विशेष गाईड लाइन भी तैयार की गई। ताकि होटलों में होने वाले हादसों के दौरान ग्राहकों को सुरक्षित बचाया जा सके।
गौर करने वाली बात यह है की अगर धारावी जैसी घनी आबादी में ऐसा हादसा हुआ तो मौत का आंकड़ा चौकाने वाला होगा। एक सवाल के जवाब में अंसारी ने कहा की मनपा ने कार्रवाई करने में टाल मटोल किया तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
632 total views, 2 views today