मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ (लियाफी) के देशव्यापी मांगों के समर्थन में समस्तीपुर शाखा के अभिकर्ता संघ ने भी ताजपुर रोड समस्तीपुर (Tajpur Road Samastipur) स्थित एलआईसी कार्यालय पर 24 जून को लगातार नौवें दिन भी प्रदर्शन किया।
अभिकर्ताओं की मांगों में अभिकर्ताओं के कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान कोरोना महामारी से हुए मृत्यु की दशा में उनके परिवार को एक करोड़ की राशि निगम के द्वारा दी जाय, मृतक अभिकर्ताओं के बच्चों के पढ़ाई का खर्च निगम वहन करे, ग्रुप इंश्योरेंस 25 से 50 लाख दुर्घटना बीमा सहित हो, अभिकर्ताओं के पीएफ एवं पेंशन की व्यवस्था भी की जाय तथा अभिकर्ताओं के परिवार एवं बच्चों को मेडिक्लेम कैशलेश सुविधा दी जाय।
मौके पर लियाफी समस्तीपुर के सह शाखा सचिव अभिकर्ता कुंदन कुमार निरज, आमोद ठाकुर, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, प्रमोद कुमार पप्पू, रामनाथ राय, प्रवेश मिश्रा, सुरेश झा पप्पू, संजय कुमार, शिव शंकर राय, राकेश सिंह, गणेश पंडित, अम्बुज कुमार, बासुकी सिंह, सुरेन्द्र पंडित, सुशील कुमार, अमरेश यादव, शशि भूषण पंडित, भोला कुमार, महेश ठाकुर, कमलेश सिंह, शंकर महाशेठ, लालबहदुर शर्मा, देवेन्द्र गिरी, दिनेश कुमार, प्रवेश कुमार, सीता रमण, अरुण यादव, वैद्यनाथ पंडित, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
460 total views, 2 views today