एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जोरदार प्रशासनिक विरोध के बाद जलमग्न समस्तीपुर शहर (Samastipur city) से मुख्य नाला की सफाई कर जल निकासी की मांग के मद्देनजर बीते 23 जून से प्रशासन द्वारा नाला सफाई शुरू किया गया। इस कार्य में भी भ्रष्टाचार हावी है।
जानकारी के अनुसार मौके पर नियुक्त इंजिनियर के गायब रहने से लगभग आधा दर्जन रहिवासियों के इशारे पर आपसी रंजिश निकालने के नाम पर जेसीबी चालक द्वारा दुकानदार से वसूली कर सलैब समेत बिना सफाई किये नाले छोड़ दिया जाता है एवं कहीं गैर जरूरी रहने पर भी सलैब हटाकर रास्ता बाधित कर दिया जाता है। इसका दर्जनों उदाहरण सर्किट हाउस से पश्चिम मुख्य सड़क किनारे देखा जा सकता है। यहां से नाली का पानी निकलना बंद है लेकिन सलैब नहीं हटाया गया। जबकी शहर के विवेक- विहार मुहल्ला को जोड़ने वाले सड़क के नाले के सलैब को तोड़कर रास्ता बाधित कर दिया गया है।
भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर से हस्तक्षेप कर मुख्य नाले को एक ओर से शुरू से अंत तक सफाई कर जल निकासी सुचारू रूप से कराने की मांग की है।
283 total views, 1 views today