विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के पारा शिक्षकों ने स्थानीय विधायक से उनकी समस्याओं को लेकर सकारात्मक पहल करने की मांग की है। विधायक ने पारा शिक्षकों को मामले का सकारात्मक हल करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार 23 जून को गोमियां प्रखंड के पारा शिक्षकों ने विधायक से पेटरवार स्थित आवास में जाकर मुलाकात की। उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया। शिक्षकों ने कहा कि जिले के 532 पारा शिक्षकों का वेब पोर्टल में डाटा एंट्री नहीं हो पाने के कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को पारा शिक्षकों का वेब पोर्टल में डाटा एंट्री करने के लिए तय सीमा दे दी गई है।
इसके बावजूद पदाधिकारियों द्वारा समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं किए जाने की स्थिति में उनके विरोध में आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे। विधायक ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र के माध्यम से पारा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया है।
साथ हीं जल्द से जल्द उनकी समस्या का निष्पादन करने की मांग की गयी है।
ज्ञात हो कि इसके पहले भी गोमियां विधायक ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक की, किंतु शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। पदाधिकारी अपनी समस्या का हवाला देते हैं, तो कभी टेक्निकल खराबी का पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण अभी तक वेब पोर्टल में डाटा एंट्री नहीं हो पाया। जिससे पारा शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
415 total views, 3 views today