प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। नमामि गंगे योजना के तहत 23 जून को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में लोगों ने दामोदर नदी की पूजा अर्चना की। उपस्थित लोगों ने नदी को स्वच्छ रखने के लिए रहिवासियों ने नदी में प्रार्थना कर पूजा आरती की।
इसके साथ ही इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नदी को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया। समाजसेवी गोपालजी विश्वनाथन ने कहा कि केवल सरकार के द्वारा ही नदी को स्वच्छ रखने का कार्य नहीं किया जा सकता। इसके लिए हम सभी को भी आगे आना होगा। साथ हीं नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा। जिससे नदी स्वच्छ रहेगी और हम भी स्वस्थ रहेंगे।
गंगा आरती के समय पंचायत सेवक घलटू प्रमाणिक, मंटू यादव, चुन्नू पांडेय, शैलेश यादव, राजेश पासवान, दिलीप भोक्ता, दीपक शर्मा, शिव कुमार बेदिया, संजीव कुमार, दीपक यादव आदि मौजूद थे।
198 total views, 2 views today