ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट ओपी प्रभारी केशव कृष्ण चौधरी (Keshav krishna choudhary) के निर्देश पर 23 जून को चांपी पंचायत में छापा मारी की गई। जिसमें अबैध 120 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ा गया। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि चांपी पंचायत निवासी पूरण महतो के द्वारा अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार की सूचना मिल रहा था।
प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई। पूरन महतो के घर से पुलिस ने 120 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। छपमामरी दल में थाना के अवर निरीक्षक दानिस इकबाल, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत सिंह, शस्त्र पुलिस बल बबलू साह एवं सुरेश प्रसाद आदि शामिल थे। ओपी प्रभारी के अनुसार छापामारी के क्रम में किसी की गिरफ्तारी नही हो सका। जबकि आरोपी पूरण महतो चकमा दे कर भागने में सफल रहा।
287 total views, 1 views today