ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चांपी पंचायत के घरारीटांड़ में दो दिन से बिजली नहीं रहने से रहिवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है। रहिवासियों ने जिला प्रशासन से यथासिघ्र बिजली वयवस्था बहाल करने की मांग की है।
बताते चले कि घरारीटांड़ में धनंजय महतो के घर के पास 2 दिनों से बिजली के तार टूटकर सड़क पर गिरा पड़ा है। इसके कारण 2 दिन से घरारीटांड़ में बिजली वयवस्था पुरी तरह ठप्प है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गई है, परंतु आज तक बिजली का तार नहीं जोड़ा गया। जिसके ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुखलाल मुर्मू, विजय महतो, शंकर महतो, मुकुंद महतो, राजेश कुमार, अर्जुन महतो, मंटू कुमार, वकील महतो आदि ने कहा कि अगर बिजली की तार जल्द नहीं जोड़ा गया तो इसके लिए सभी एकजुट होकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। रहिवासियों के अनुसार समय पर बिजली बिल लेने के लिए कर्मचारी एवं पदाधिकारी पूरा भरपूर प्रेशर लगाता है। परंतु बिजली आपूर्ति में उत्पन्न बाधा के समाधान के लिये समय पर नहीं पहुंचते हैं। बिजली खराब होने पर कभी भी सुधारने के लिए कोई धरातल पर नहीं आता है।
236 total views, 3 views today