मुंबई। साकीनाका पुलिस की ओर से विभिन्न मुद्दों पर हुए जनजागृति अभियान में विशेष चर्चा की गई। इस अभियान में सरकार द्वारा प्रतिद्वंदित मादक पदार्थो का सेवन व बिक्री पर पाबंदी लगाना, बिना हेलमेट दो पहिया चलाना और युवतियों, महिलाओं का यौन शोषण करना से जुड़े मुद्दों पर केतन गावंड ने मोटीवेटीव भाषण दिया।
गौरतलब है कि साकीनाका द्वारा असल्फा स्थित भानुशाली वाडी के ओधवराम मंदिर हॉल में आयोजित जनजागृति अभियान में पांच स्कूलों से 9 वीं और 10 वीं के करीब 700 छात्रों सहित शिक्षकों व अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस अभियान में सरकार द्वारा प्रतिद्वंदित मादक पदार्थो का सेवन करने वालों व बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष मूहिम चलाने की बात साकीनाका पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी ने कही।
उन्होंने कहा की छात्र हो या अभिभावक सभी के लिए कानून सामान है इस लिहाज से बिना हेलमेट दो पहिया चलाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। लिहाजा बिना हेलमेट दो पहिया की सवारी करना सुरक्षा की दृष्टी से खतरनाक है। इसके अलावा कानूनी अपराध भी है। ऐसे में अगर आप में से किसी के परिजन मित्र या परिचित बिना हेलमेट दो पहिया की सवारी करें तो उन्हें सुरक्षा एवं कानून का हवाला देते हुए हेलमेट लगाने की हिदायत दें।
वहीं केतन गावंड ने अपने भाषण में सर्व साधारण व छात्र एवं छात्राओं से मुखातिब होते हुए बोले की यौन शोषण, छेड़ -छाड़ और फब्तियां कसने वाले सड़क छाप मजनुओं से सावधान रहें। उन्होंने युवतियों और महिलाओं को अत्मर्निभर रहने के गुण भी बताए। इस अवसर पर साकीनाका पुलिस स्टेशन के पी एस आई बालाजी कांबले, मातरदेव बांगर, एएसआई शांतिलाल धुमाल, कांस्टेबल कविता लाड के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
360 total views, 2 views today