फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में पार्टी की स्थापना दिवस पर 22 जून को वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आजसू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महासचिव काशी नाथ सिंह के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम के साथ स्थापना दिवस मनाया गया।
आजसू पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्त दान शिविर में 13 लोगों ने रक्त दान किया। शिविर के बाद महासचिव काशीनाथ सिंह के नेतृत्व में जरीडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर में जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में दर्जनो फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
इसके आलावा बांधडीह राजकीय उच्च विधालय में जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार की उपस्थिति में दर्जनों फलदार वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से जरीडीह प्रखंड आजसू अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार महतो, हिमांशु कुमार महतो, बिनोद कुमार महतो, बासुदेव लहेरी, बुचू कुमार, बिनोद कुमार कश्यप, अमर लाल महतो, डॉक्टर एस के विश्वास आदि उपस्थित थे।
309 total views, 1 views today