संक्रमण दर घटा मगर टीकाकरण नियमों का अनुपालन आवश्यक-उपायुक्त

कोविड टीका के साथ मास्क,साफ-सफाई और दो गज की दूरी जरूरी-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath bhajantry) द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सभी प्रखंडो में स्पेशल ड्राईव का आयोजन कर लोगों का सैम्पल कलेक्ट किया जा रहा है, ताकि जिले में संक्रमण की स्तिथि व रोकथाम को लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। साथ ही कोविड टेस्टिंग ड्राइव के तहत 22 जून को देवघर जिला में कुल 9353 का टेस्ट किया गया।

जिसमें कुल 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में पॉजिटिविटी दर 0.03 प्रतिशत दर्ज किया गया। ऐसे में सभी के सहयोग से जिले में संक्रमण का प्रकोप कम हुआ, मगर संभावित संक्रमण के तीसरी लहर को लेकर खतरा अभी भी बना हुआ है।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिले को संक्रमण मुक्त बनाने में सभी जिला प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही वर्तमान में कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए मास्क, सामाजिक दूरी का अनुपालन, साफ- सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त ने कहा कि कोविड टेस्ट ड्राईव का मुख्य उद्देश्य लोगों को संक्रमण के प्रति सतर्क और सावधान करना है, ताकि लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद आवश्यक सावधानी बरतते हुए कोविड नियमों का अनुपालन करे और अपने परिवार के साथ दूसरों को संक्रमित होने से बचा सके। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट कराते वक्त ये कोई नहीं चाहता कि उसका परिणाम पॉज़ीटिव आए, लेकिन जब आता है तो किसी की भी चिंता बढ़ सकती है। हालांकि, जैसे ही आपको कोविड पॉज़ीटिव का पता चले, तो बेहतर यही है कि आगे क्या करना है इसकी तैयारी कर ली जाए।

उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत मामले हल्के या मध्यम स्तर के हैं। ज़्यादातर मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती होने की भी ज़रूरत नहीं पड़ रही है। फिर भी पॉज़ीटिव आना चिंताजनक हो सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि सही समय पर अगर इलाज शुरू हो जाए, तो मामला बिगड़ने से बचाया जा सकता है। ऐसे में आपको जैसे ही अपने टेस्ट का रिजल्ट मिल जाए, सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लें। क्या दवाएं खानी होंगी। डाइट में क्या बदलाव होंगे और क्या सावधानियां बरतनी होंगी। एक मेडिकल एक्सपर्ट आपकी इन सभी चीज़ों में मदद करेगा।

 353 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *