एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पुरा देश जुझ रहा है वहीं दूसरी ओर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में महारत्न कंपनी सीसीएल का कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन अपनी लापरवाहियों के कारण अनेक महामारी को आमंत्रण दे रहा है।
पुरे देश में चल रहे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए क्षेत्र के आवासीय बांध कॉलोनी के रहिवासियों को पिछ्ले कई माह से गंदी नाली का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। बताया जाता है कि कॉलोनी के वन बी आवासों के सामने संपर्क पथ के बीचो बीच गंदी नाली का पानी लबालब भरा है। बावजूद इसके प्रबंधन गंदे नाली के पानी की निकासी के लिए किसी तरह का प्रयास नहीं कर रही है।
सबसे भयावह स्थिति यह कि नाली के बीच से लगभग 30-32 आवासों का जलपूर्ति पाइप कनेक्शन किया गया है। जो मल-मूत्र युक्त जल जमाव के कारण लगभग तीन फीट तक जलापुर्ति पाइप में डुबा हुआ है। कॉलोनीवासियों के अनुसार कॉलोनी से सटे लगभग डेढ़ हजार की आबादी वाला बांध वस्ती से लेकर पुरे कॉलोनी का एकमात्र जल निकासी नाली यही है।
ज्ञात हो कि इस कीचड़यूक्त प्रदुषित जल के सेवन से अबतक यहां के दर्जनों रहिवासी बीमार हो चुके हैं। साथ हीं अबतक आधा दर्जन लोग कोरोना ग्रस्त होकर असमय काल के गाल में समा चुके हैं। यदि अब भी प्रबंधन की तंद्रा नहीं टूटी तो जल्द ही यहां संभावित भयावह स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता है।
513 total views, 2 views today