विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomian block) के हद में गोसे कोयवोटांड़ में बारिश के दौरान वज्रपात से गोसे रहिवासी एक नव युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि ने मृतक के परिजनों को सहयोग का भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार 21 जून की संध्या लगभग 4:30 बजे गोसे कोयवोटांड़ रहिवासी चमन महतो का इकलौता 20 वर्षीय पुत्र कामेश्वर महतो अपनी मवेशी को चरा रहा था। उसी समय भारी बारिश के दौरान अचानक बज्रपात हुई। वज्रपात की चपेट में आने से वह अचेत हो गया। आनन-फानन में रहिवासीयो ने एंबुलेंस की मदद से कामेश्वर को गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हेलन बारला ने कामेश्वर महतो को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना रहिवासियों द्वारा गोमियां थाना को दी गई। गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही। मौके पर घटना की सूचना के बाद विधायक के निर्देश पर वज्रपात से मृतक के परिजनों को संतावना देने के लिए विधायक के पुत्र शशि कुमार, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, ईशु खान, माकपा नेता श्याम सुंदर महतो, राकेश कुमार, विनय महतो, राजेश महतो समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया और परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
355 total views, 2 views today