फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में टांड़मोहनपुर पचायत के नवयुवक कला मंच सभागार में झारखंड राज्य (Jharkhand state) द्वारा संचालित कोरोना महामारी के रोक-थाम के लिए कैम्प लगाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिलाओं और पुरुष का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से टांड़मोहनपुर पचायत की मुखिया मीना कुमारी, वार्ड सदस्य राजकुमार जयसवाल सहित कई वार्ड सदस्यों ने भी वैक्सीनेशन का पहला टीका लगवाया। टीका लगाने के बाद पंचायत के मुखिया मीना कुमारी ने पंचायत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड 19 का टीका लगाना अनिवार्य है। इससे अपने परिवार के साथ साथ आस-पड़ोस, समाज को भी सुरक्षित बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी की रोक थाम के लिए सरकार की एक अच्छी पहल है।
जिसका सहयोग सभी लोगों को मिलकर करना चाहिए। सफल वैकसीनेशन कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार महतो, वार्ड सदस्य राजकुमार जयसवाल, बीपीएम अमन कुमार, एएनएम संजू कुमारी, डीईओ (डाटा इंट्री ऑपरेटर) अशोक कुमार, दीपक कुमार, एएनएम उर्वशी कुमारी, बीआईटी महेश कुमार शर्मा, आभास कुमार बाउरी, सहिया डालेश्वरी देवी, रूप लता देवी, भारती महतो, गायत्री देवी, पुजा देवी, सुनिता कुमारी, शीला शांडिल्य, अल्का कुमारी, रोहित महतो के नेतृत्व में किया गया।
288 total views, 2 views today