फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बालिडीह थाना क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देते अपराधियों को पुलिस ने रंगेहांथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 14 जून की रात्रि लगभग 8 बजे बसंत कुमार महतो अपना बकाया रुपया लेने राज कुमार के यहां जाने के क्रम में हथियारों से लैस 6-7 अपराधियों ने उनका अपहरण करने के बाद उनके घर वालों से फिरौती के रूप में 1 लाख रूपये की मांग की। अपहृत के घर वालों ने पुलिस मे रिपोर्ट लिखवाई।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन जारी की और उन्हें कुरमीडीह के बादामबासा जंगल से सकुशल बरामद किया। इस घटना के अपराधी बिरेंद्र कुमार को बीते 19 जून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाद में पता चला कि अपराधी चास में किराए के मकान में रहकर अपने साथियों के साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। व्यापारियों को धमकी देने और अगवा करने का भी काम करते हैं। ये लोग रात्रि में घूम घूम कर घटना को अंजाम देते थे और 5 लाख रुपैया में किसी को भी जान से मारने को तैयार रहते थे। इस तरह का बयान उन्होंने खुद दिया। इसमें शामिल सुरेंद्र यादव, अमीरा पंडित, संजोग सिंह, राहुल कुमार उर्फ पित्तल, अनूप मिश्रा आदि शामिल है। इन लोगों को विभिन्न प्रकार के हथियारों के साथ पकड़ कर 20 जून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
310 total views, 1 views today