सीसीएल डबल स्टोरी आवास का छज्जा गिरा, कोई हताहत नहीं

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के असैनिक विभाग की लापरवाही का खामियाजा कोलियरी क्षेत्र के आवासों में रह रहे कोयला कर्मचारियों को आयेदिन भुगतना पड़ रहा है। यही कारण है कि कोयला श्रमिक अपनी तथा अपने परिवारजनो की जां जोखिम में डालकर जर्जर आवासों में रहने को विवश हैं।
बानगी के तौर पर 20 जून की तड़के लगभग 4 बजे सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area)  के बांध कॉलोनी डबल स्टोरी ब्लॉक क्रमांक 5 का छज्जा पूर्ण रूप से टूट कर गिर गया। हालाकि इस घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बावजूद यहां के कॉलोनीवासी दहशत के साये में हैं।

कॉलोनी में रहने वालों का कहना है की पहले भी प्रबंधन को आवास की जर्जरता के बारे में अवगत करा दिया गया, परंतु प्रबंधन अथवा असैनिक विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं की गई। आवास क्रमांक MQ-121 के रहिवासी सीसीएल कथारा कोलियरी विद्युत विभाग कर्मी संजू देवी के पिता छेदी रविदास के अनुसार 20 जून की सुबह लगभग 4:10 बजे जोरदार आवाज के साथ उनके आवास के उपर सीढ़ियों को जोड़ने वाला छ्ज्जा जोरदार आवाज के साथ भरभरा कर गीर गया।

रविदास के अनुसार उनके आवास का शौचालय तथा स्नानघर की छत की हालत कुछ इसी तरह का है। MQ-116 निवासी सीसीएल के एनके क्षेत्र में कार्यरत मोहन रविदास, MQ-117, 118 निवासी सेवानिवृत कर्मी सहादत मियां, MQ-120 निवासी असलम खान आदि उक्त ब्लॉक में रहनेवाले रहिवासियों के अनुसार हम लोग सीसीएल के कामगार हैं, लेकिन हम लोगों के साथ किसी भी तरह का कोई सहयोग प्रबंधन की तरफ से नहीं की गई। जिसका नतीजा है हम लोग जर्जर क्वार्टर में रहने को विवश है। मौके पर संजू देवी, गोपी तुरी, सहदेव राम, श्रीकांत यादव, सुरेश करमाली, गोपीनाथ रजवार, शांति देवी, मटरू कमार, सहदेव राम, गुलाची देवी, नारायण करमाली, बलेश्वरी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता हेमू यादव, गोबिंद यादव, विनोद ठाकुर, करू आदि मौजूद थे।

इधर छज्जा गिरने की सूचना पाकर मौके पर गोमियां विधायक के पुत्र शशि कुमार, गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, अंचल निरीक्षक सुरेश बरनवाल, गोमियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आशीष खाखा, कथारा ओपी प्रभारी बाबूआनंद भगत, बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक मनोहर मंडल, सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर असैनिक रंजन कुमार प्रधान, परियोजना अभियंता संजय सिंह, बांध पंचायत के मुखिया तुलसी यादव, पंसस गोपाल यादव ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

 292 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *