अमेरिकी ओपन बैडमिंटन 2017 में परुपल्ली कश्यप को हराकर टूर्नामेंट का खिताब एचएस प्रणॉय ने अपने नाम कर लिया है। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने कैलिफोर्निया में जारी अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
पुरुष एकल वर्ग के रविवार रात खेले गए फाइनल में प्रणॉय ने परुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। भारतीयों के लिए यह सुनहरा अवसर था जब यूएस ओपन बैडमिंटन के खिताबी मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ियों की भिड़ंत हुई।
इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्रणॉय पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया था। यह प्रणॉय का पहला अमेरिकी ओपन खिताब है और उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रचा है।
282 total views, 2 views today