पैरालिंपिक चैंपियन दीपा पर बनेगी फिल्म

मैरी कॉम और दंगल और भाग मिल्खा भाग जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद अब पैरालिंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी दीपा मलिक पर बायॉपिक बनाने की तैयारी हो रही है। बॉलीवुड में आज कल बायॉपिक फेवरिट जॉनर बनती जा रही है।

खबर के मुताबिक फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी महिला खिलाड़ी दीपा मलिक पर बायॉपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि दीपा ने समर पैरालिंपिक 2016 में शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता था। रितेश की टीम ने जब दीपा मलिक की बायॉपिक पर एक स्क्रिप्ट तैयार करने की इच्छा दिखाई, तो रितेश को भी यह प्रॉजेक्ट काफी दिलचस्प लगा। रितेश ने इसके लिए दीपा से मुलाकात भी की। बताया जा रहा है कि आधे घंटे के लिए तय यह मुलाकात लगभग पांच घंटे तक चली जिसमें दीपा ने अपने बारे में रितेश को काफी कुछ बताया।

इस मुलाकात के बारे में रितेश कहते हैं, ‘मैं उनके कई विडियो देख चुका हूं और जानता था कि उनकी जिंदगी की कहानी आसान नहीं है। लेकिन जब मैंने उनसे मुलाकात की और उन्होंने अपना मैडल मुझे पकड़ाया, तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी का एहसास हुआ। एक वक्त था जब उन्हें मौत और वीलचेयर पर अपनी जिंदगी में से एक को चुनना था और उन्होंने जिंदगी को चुना। लेकिन जब वह मेरे सामने बैठी थीं, तो मुझे उनमें एक सशक्त महिला दिखाई दी। मुझे पता था कि हमें इनकी जिंदगी की लड़ाई को बड़े पर्दे पर दिखाना है।’

 435 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *