युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। न्यू सुधा फिल्मस कृत व रितिका फिल्म एंटरटेनमेंट (Ritika film entertainment) के द्वारा बन रही भोजपुरी फिल्म बाझिन का मुहूर्त धूमधाम से मुंबई में सम्पन्न हुआ। यह एक साफ सुथरी और पारिवारिक भोजपुरी फिल्म है। इस फिल्म में नौ गाने हैं और फिल्म के निर्देशक रवि पांडेय हैं। यह फिल्म महिला प्रधान फिल्म हैं।
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो निर्देशक व लेखक रवि पांडेय ने बताया कि पारिवारिक सुख के साथ-साथ संसार का सबसे बड़ा सुख संतान सुख हैं। प्रत्येक दंपत्ति की इच्छा होती है कि उसका एक हंसता खेलता परिवार हो। उसके घर में बच्चों की किलकारियां गूंजे। लेकिन कुछ दंपत्ति इस सुख से वंचित रह जाते हैं। जिसे सामान्य भाषा में बाझिन कहते हैं।
हमारे गाँव देहात में महिला को इस बाझिन शब्द के दंस को सबसे ज्यादा झेलना पड़ता हैं। बहरहाल यह समस्या पुरूष और महिला दोनों में पाई जाती हैं। जबकि बच्चे न होने का मुख्य कारण महिला को ही माना जाता है। इस पारिवारिक पृष्ठभूमि वाली महिला प्रधान कहानी को निर्देशक रवि पांडेय अपने निर्देशन में करेंगें। निर्मात्री सुधा पांडेय, सह निर्मात्री विभा सिंह, लेखक रवि पांडेय, संगीत सावन मिश्रा, सह निर्देशक विशाल बुराडे, गीत प्यारेलाल यादव ‘कवि’, आजाद सिंह, राजेश मिश्रा, रवि पांडेय, छायांकन श्रीजय कुमार व रंजन यादव, मारधाड़ मुकेश राठौर, नृत्य कानू मुखर्जी आदि है।
इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो भोजपुरी के चर्चित चेहरे कुणाल सिंह, माया यादव के साथ मुख्य भूमिका में राकेश जयसवाल, अंजली सिंह, नंदिनी चैबे, पूजा सिंह, विलेन की भूमिका में सुनील पांडेय, पुन्नू पांडेय, विभा सिंह व पूनम वर्मा आदि की मुख्य भूमिका हैं। फ़िल्म के पीआरओ किशोर राजपूत फिल्मी झलक प्रिंट मीडिया है।
304 total views, 1 views today