प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली के ग्रामीण युवकों द्वारा चलाये जा रहे ‘जंगल बचाओ अभियान’ के तहत 15 जून को बाँधडीह बीट सह पेटरवार रेंज के वनरक्षी राजेश कुमार ने गांव पहुंचकर ग्रुप के सदस्यों के साथ बनेथान धाम स्थित बीच मार्ग में निकट के जंगल से लकड़ी ला रहे कुछ युवकों व महिलाओं को रोका। वनरक्षी ने उन्हें ऐसा न करने की हिदायत देते हुये उन्हें चेतावनी भी दिया कि यदि वे अपनी आदतों से बाज न आये तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर वनरक्षी राजेश कुमार ने कुछ लोगों से लकड़ी काटने में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (टांगी) भी जब्त किया। इस क्रम वे अंगवाली उत्तरी पंचायत के मधुपुर बस्ती भी गये और वहां के जंगल से लकड़ियों की हो रही तस्करी की जनकारी लोगों से लिया। वहां स्थानीय वन समिति गठन किये जाने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि लगातार वन-सुरक्षा को लेकर जांच चलेगी। उनके साथ अंगवाली गांव के जंगल बचाओ ग्रुप से जुड़े शिवचरण कपरदार, रियाज अहमद, गौतम पाल, नकुल महतो आदि कई सदस्य शामिल थे।
286 total views, 1 views today