विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) में एकबार फिर से पारा शिक्षकों के आवाज बने हैं क्षेत्र के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो। पूर्व विधायक ने पारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गोमियां बीडीओ से भेंट की।
जानकारी के अनुसार 14 जून को पारा शिक्षकों की परेशानियों को लेकर बीआरसी ऑफिस पहुंचे पूर्व विधायक महतो। यहां पहले से उपस्थित पारा शिक्षकों ने अपनी परेशानियों को पूर्व विधायक को अवगत कराया। पारा शिक्षकों के अनुसार पूर्व के 2 महीने से वे लगातार गोमियां प्रखंड संसाधन कार्यालय के बीईओ दिनेश मिश्र के आश्वासन से परेशान हो चुके हैं। बताया कि ऑफिस की लापरवाही के कारण वर्ष 2008 में पारा शिक्षकों का रजिस्टर यहां से गुम हो चुका था। उस वक्त किसी तरह की खोजबीन या एफआईआर नहीं कराई गई थी। जिस कारण यहां के पारा शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में पूर्व विधायक महतो ने कहा कि ई-विद्या वाहिनी वेब पोर्टल में हर हाल में सभी पारा शिक्षकों की रिकॉर्ड को लोड होना है। अफसोस की बात है कि पूरे राज्य में यह कार्य हो चुकी है, लेकिन गोमियां में अभी तक नहीं हुई है। वेब पोर्टल में लोड नहीं होने के कारण कई पारा शिक्षक मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं बीडीओ कपिल कुमार एवं सचिव दिनेश मिश्र को इन सब चीजों से अवगत करा कर पारा शिक्षकों की बातों को रखा। साथ में पूर्व विधायक ने कहा कि अगर व्यवस्था बदली है तो अधिकारियों को मानसिकता बदलनी होगी। यह जनता की सरकार है।
419 total views, 2 views today