एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 14 जून को बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (Bokaro Blood donars association) डाक बम सेवा समिति चास के संयुक्त तत्वाधान में सदर अस्पताल बोकारो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराने के लिए लगाया गया। शिविर का नेतृत्व ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा एवं मुकेश राज राय ने किया।
इस अवसर पर ब्लड मैन सलूजा ने कहा कि लॉकडाउन अवधी में उनकी संस्था द्वारा यह 16वां रक्तदान शिविर लगाया गया है। मालूम हो कि सिर्फ लॉक डाउन पीरियड में हीं सलूजा द्वारा 1560 यूनिट रक्तदान अलग-अलग ब्लड बैंकों में करवाया गया है। 14 जून को आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह उपस्थित हुए एवं रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया। आज के शिविर की मुख्य बात यह रही कि विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। यहां रक्तदाताओं ने कुल 15 यूनिट रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (बीबीडीए) के सचिव मनीष चरण पहाड़ी, कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह टुटेजा, चंदन कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जयदेव राय एवं डाक बम सेवा समिति के विक्की राय, उत्तम डे, विकास महथा, दया शंकर तिवारी, मुकेश जयसवाल की मुख्य भूमिका रही। सदर ब्लड बैंक की डॉ मैथिली ठाकुर, धनंजय कुमार एवं उनकी पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए पूरे देशवासियों को विश्व रक्तदाता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
443 total views, 1 views today