पारा शिक्षकों की समस्या समाधान को लेकर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधायक (Gomian MLA) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को गोमिया प्रखंड के 532 पारा शिक्षकों के वेब पोर्टल में नाम दर्ज नहीं होने के कारण पत्र भेजकर समस्या समाधान करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गोमियां क्षेत्र के पारा शिक्षकों का नाम वेब पोर्टल में दर्ज कराने के लिए विगत कई महीनों से विधायक पहल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि झारखंड राज्य परियोजना निदेशक के अनुसार यह कार्य 30 मार्च 2021 तक पूर्ण करना था, लेकिन शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही और शिथिलता के कारण यह कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो सका है। प्रखंड शिक्षा समिति एवं बीआरसी कार्यालय द्वारा शिक्षकों का रिकॉर्ड जानबूझकर गायब कर दिया गया है। इस कारण ई विद्या वाहिनी वेब पोर्टल में उनका नाम दर्ज होने में परेशानी हो रही है। पत्र में कहा गया है कि पारा शिक्षक अब तक करीब 20 वर्ष नौकरी कर चुके हैं। इतने वर्ष नौकरी करने के पश्चात आज उनके सामने तरह-तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं, जबकि सभी शिक्षकों का चयन ग्राम शिक्षा समिति एवं प्रखंड शिक्षा समिति के अनुमोदन के पश्चात हुआ था। पारा शिक्षकों के सामने सबसे बड़ी समस्या अपनी नौकरी बचाने की है। इस वैश्विक महामारी में वेतन ना मिलने के कारण वे भुखमरी के कगार पर है। विधायक ने इस संबंध में संलिप्त दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

 503 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *