प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। डॉ. शम्मी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर एंड हॉस्पिटल ट्रस्ट व शंकर नगर सामाजिक विकास प्रतिष्ठान द्वारा महाराष्ट्र सरकार के प्रर्यावरण मंत्री व मुंबई उपनगर के पालक मंत्री और युवा सेना सुप्रीमो आदित्य ठाकरे का 31वां जन्मदिन वाशीनाका (Vashinaka) स्थित पटेल नगर में मनाया गया।
इस अवसर पर सायन हॉस्पिटल (Sion hospital) की मदद से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। इस शिबिर में 57 लोगों ने रक्तदान किया। संयुक्त शिबिर में रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र, शॉल व सम्मान चिन्ह देकर नवाजा गया।
इस अवसर पर स्थानीय सांसद राहुल शेवाले, डॉ. खालिद अंसारी, डॉ. प्रकाश शंखला, पूर्व एसीपी शिवाजी राव निम्हन, निजाम शेख, ह्यूमन राइट्स के उपाध्यक्ष अनिल जंगापल्ली , शिवसेना के उपविभाग प्रमुख राजेंद्र पोल आदि गणमान्य मौजूद थे।
शिबिर में आने वालों का स्वागत डॉ. शम्मी खान व प्रतिष्ठान के नरेश पेडणेकर ने किया। वहीं सायन हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों में डॉ. सादिया खान, डॉ. अंकिता देशमुख और डॉ. श्रेया व उनकी टीम के लोगों ने अपने अनुभव का परिचय दिया। सायन हॉस्पिटल के समाज विकास अधिकारी शुभम भोई, प्रतीक्षा परमेकर, ललिता यादव और अमेय जाधव आदि ने अहम भूमिका निभाई।
1,273 total views, 1 views today