ठेकेदार ने की सफाई में ढिलाई, विधायक ने लिया एक्शन 

मनपा को लूटने वाले ठेकेदारों की शामत

मुश्ताक खान/ मुंबई। गटर और नालों की सफाई में इस वर्ष काफी ढिलाई के कारण बरसाती पानी झोपड़पट्टी व सोसायटियों के घरों में घुस गया। इसके बाद भी मनपा के अधिकारी व ठेकेदार अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं। इसे देखते हुए चांदिवली विधानसभा के शिवसेना विधायक दिलीप लांडे (Dilip lande) ने ठेकेदार को मौके पर बुलाया।

यहां उन्होंने सफाई में कोताही के मुद्दे पर बात की तो वह अपनी गलतियों को मानने के बजाय अपनी सफाई और नागरिकों की गलतियां गिनाने लगा। इस पर विधायक ने नालियों से निकाला गया कचरे पर उसे बैठकर कचरों से नहला दिया। यह वाकया उनके विधानसभा क्षेत्र का है।

बता दें की इस वर्ष मानसून की पहली बौछार ने 26 जुलाई 2005 की भयंकर यादों को फिर से ताजा कर दिया है। इस वर्ष मनपा में सफाई के नाम पर मुंबई के सभी वार्डों में ठेकेदारों द्वारा लूटने का काम किया जा रहा है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है की मानसून का आगाज ऐसा है तो अंजाम क्या होगा?

यहां चुनिंदा कुछ मुद्दों पर गौर करें तो मनपा के अधिकारियों के घोटाले और ठेकेदारों की लूट की तस्वीर खुद ब खुद सामने आ जाएगी। इसके लिए मुंबईकरों को दो तीन वर्ष पीछे झांकना होगा, कैसे। याद कीजिए या आरटीआई का इस्तेमाल करें। ई-टेंडर के इस दौर में भी जिस वार्ड में जो ठेकेदार काम करता था। उसे फिर से उसी वार्ड में सफाई का ठेका मिला है। जो की इस दौर में मुमकिन नहीं है।

पिछले तीन चार दिनों की बारिश ने मुंबईकरों को हिलाकर रख दिया है। इसे देखते हुए शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने ठेकेदार को मौके पर बुलाया। यहां उन्होंने सफाई में कोताही के बारे में जानने कि कोशिश की तो ठेकेदार ने अपनी गलतियों को मानने के बजाय नागरिकों की गलतियां गिनाने लगा।

इस पर विधायक ने नालियों से निकाला गया कचरे पर उसे बैठकर कचरों से नहला दिया। यह वाकया चांदिवली (Chandivali) विधानसभा क्षेत्र का है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है की इसे देखते हुए मनपा के दूसरे ठेकेदार सबक सीखेंगे। विधायक के साथ बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता मौजूद थे।

 386 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *