भारी मात्रा में नकली शराब व उपकरण जब्त
अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर राष्ट्रीय उच्च पथ क्रमांक दो के हद में झरी पुल के समीप अर्ध निर्मित मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली अवैध शराब का खेप को जब्त किया है। साथ ही शराब बनाने के उपकरण एक टाटा मैजिक वाहन को भी जब्त किया गया है।
बगोदर थाना परिसर में 13 जून को प्रेस वार्ता कर बगोदर सरिया डीएसपी नौशाद आलम (Bagodar saria DSP Naushad Alam) ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सुचना मिल रही थी की झरी पुल के समीप अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री संचालित है। जिसके खिलाफ बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अर्ध निर्मित मकान में छापेमारी की गई। जिसमें विभिन्न ब्रांड के 1691 बोतल तैयार अवैध अंग्रेजी शराब, दो प्लास्टीक के जार में 100 लीटर स्प्रीट, 6 लीटर केमिकल, ब्लू इम्परियर 1500 व मैकडॉवेल्स के 1000 ढक्कन, 1120 खाली बोतल तथा विभिन कम्पनियों के 2500 ढक्कन के साथ 500 रैपर झारखंड सरकार उत्पाद विभाग के नकली स्टीकर को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि बाजार में इसकी अनुमानित कीमत पाँच लाख रुपये आंकी गई है।
415 total views, 1 views today