राहगीरों में आक्रोश, ब्लॉक सड़क को चालू करने की कर रहे है मांग
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के आद्रा डिवीजन में भागा रेलवे फाटक के समीप वर्षो बाद बीते 24 मार्च को ओवरब्रिज निर्माण कार्य से लोगों में खुशी की लहर थी। इसे लेकर स्थानीय रहिवासियों ने सरकार और रेलवे को साधुवाद भी दिया था।
जानकारी के अनुसार लगभग 4 महीने से इस ओवरब्रिज का काम बंद होने से खासकर राहगीरों मे अब आक्रोश दिख रहा है। स्थानीय रहिवासी अब यह मांग कर रहे है कि जब तक ओवरब्रिज का काम बंद रहेगा तब तक मुख्य सड़क को चालू किया जाय। भौरा झरिया मुख्य मार्ग बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही रेलवे द्वारा बनाया जा रहा इस ओवरब्रिज के काम को भी देख कर ऐसा लग रहा है कि दुबारा काम शुरू होने में शायद वर्षो लग जाएगा। ऐसे में राज्य व् केंद्र सरकार, रेलवे और जिला प्रसासन इस वैश्विक महामारी में लोगो के रोजगार को देखते हुए आवागमन को जल्द चालू करे। अन्यथा लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।
342 total views, 2 views today