अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ झरी पुल विनोद लाईन होटल के समीप 11 जून की अगले सुबह दो ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत में एक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
घटना के बाबत बताया जाता है कि बरही से डुमरी की ओर आ रही एक ट्रक से उसी दिशा में पीछे करने के दौरान एक ट्रक के साथ दुसरी ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे एक ट्रक का चालक केबीन बुरी तरह से झतिग्रस्त हो गया। भिड़ंत में ट्रक में सवार उप चालक करण कुमार (22) की मौत घटना स्थल पर हो गयी। बताया जाता है कि करण कुमार उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। वही इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए। इधर घटना की सुचना मिलते ही बगोदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज हेतू बगोदर सीएचसी भेज दिया। जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच धनबाद (PMCH Dhanbad) रेफर कर दिया गया। साथ ही उप चालक के शव को बगोदर पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतू गिरिडीह भेज दिया है। इधर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया गया है।
301 total views, 1 views today