हमारे टेक्स का पैसा हमारे स्वास्थ्य पर खर्च करे सरकार-बंदना सिंह
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। “हमारे टेक्स के पैसे हमारे स्वास्थ्य पर खर्च करो” नारे को केंद्र कर ऐपवा द्वारा घोषित राष्ट्रीय मांग दिवस पर 10 जून को समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के विवेक-विहार मुहल्ला में महिलाओं ने लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धरना दिया। हाथों में मांगों से संबंधित कार्डबोर्ड लेकर महिलाएं सरकार विरोधी नारे लगा रही थीं।
धरना के माध्यम से जीडीपी का 10 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवा पर खर्च करने, सेंट्रल विस्टा पर पैसा लूटना बंद करने, पीएम केयर फंड का हिसाब देने, गरीबों के लिए चावल योजना में चावल के अलावे दाल, तेल, चीनी को भी शामिल करने, हरेक पंचायत में सुविधा संपन्न उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने, सभी उपकेंद्र में चिकित्सक, दवा आदि का इंतजाम करने, महामारी से बचाव में बिरला का जबाबदेही लेकर प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा देने समेत अन्य मांग भी उठाये गये। धरना में ऐपवा नेत्री नीलम देवी, प्रमिला देवी, स्तुति आदि ने भाग लिया।
धरना का नेतृत्व करते हुए ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि भारत में प्रति 1 हजार व्यक्ति पर 0.55 बेड की शर्मनाक स्थिति है। अस्पताल में चिकित्सक, नर्स, कर्मी, टेक्निशियन समेत एंबुलेंस, आक्सीजन सिलिंडर, आक्सीमिटर, वेंटीलेटर, ईसीजी, सीटी स्कैन आदि का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में मौत का कारण कोरोना नहीं बल्कि जीवन रक्षक सुविधाओं का आभाव होना है। ऐपवा इसके खिलाफ अनवरत संघर्ष चलाएगी।
238 total views, 1 views today