उपायुक्त ने किया बोकारोवासियों को मास्क,सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने का निदेश
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district Deputy commissioner Rajesh Singh) ने 9 जून को बताया कि कोविड हेल्थ सेंटर से 38 मरीज कोरोना से जंग जीतते हुए पूरी तरह स्वस्थ होने के पश्चात अपने घर के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सको, नर्सों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की। उपायुक्त सिंह ने बताया कि जिले में 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जो काफी सुकून देनेवाला है। उन्होंने बताया कि जिले में 9 जून को कोरोना से एक की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में अबतक कुल 4,80,745 सैम्पल जमा किया गया है, जिसमें 4,78,102 सैम्पल टेस्टिंग किया गया। उक्त सैम्पल में से 4,59,056 निगेटिव एवं 19,046 पोजेटिव प्राप्त हुए। जिले में अबतक मृतकों की संख्या कुल 273 है। साथ ही सरकारी अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में से अबतक 18676 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
उपायुक्त राजेश सिंह ने जिलेवासियों से अपील किया है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले व सामाजिक दूरी का पालन करें एवं अफवाहों से दूर रहें। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। ताकि जिले से कोरोना महामारी को खत्म किया जा सके।
279 total views, 1 views today