प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जयेष्ठ कृष्णपक्ष चतुर्दशी तिथि 9 जून को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली तथा आसपास के क्षेत्रों में सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिये बट-सावित्री व्रत रखा व सादगी से बटवृक्ष के निकट जाकर विधिवत पूजा-अर्चना की।
मालूम हो कि अंगवाली के राजाटांड स्थित सौ वर्ष पुराने बरगद पेड़ के निकट पुरोहित आचार्य बबलू पांडेय के सानिध्य में करीब एक सौ व्रतधारी सुहागिनों ने पूजा-अर्चना किया और आचार्य को वस्त्र, सिंगार की वस्तुएं, बांस की धोंकनी, अन्न, अर्थ आदि श्रद्धा पूर्वक दान किये। इस अवसर पर नहर पार बनेथान धाम में आचार्य रामपद बाबा ने, चलकरी में आचार्य गोबर्धन बाबा ने सुहागिनों को पूजा संपन्न कराया। वहीं प्रखंड के हद में खेड़ों, बेहरगोड़ा, छपरडीह, झुंझको, चांपी, खेतको, दांतू आदि ग्रमीण कस्बे में भी सुहागिनों ने पति के दीर्घायु के लिए व्रत रखा व दिनभर उपवास किया।
297 total views, 1 views today