मुश्ताक खान/ मुंबई। रेल सुरक्षा बल के जवान ने कुर्ला (Kurla) के लोकमान्य तिलक टर्मिनल (LTT) पर एक यात्री को मौत के मुंह से निकाल लिया। यह वाकया सोमवार को मुंबई से छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस का है। इतना ही नहीं उक्त यात्री को फिर गोदान एक्सप्रेस में बैठने का जोखिम भी उसने उठाया।
रेल सुरक्षा बल (आर पी एफ) के सीनियर इंस्पेक्टर केशव राणा के अनुसार गोदान एक्सप्रेस एलटीटी के प्लेटफार्म नंबर 2 से अपने निर्धारित समय पर छुटी थी। इस दौरान एक यात्री भागते हुए ट्रेन को पकड़ने कि कोशिश में अचानक दो डब्बों के बीच गिरा। लेकिन समय रहते उसे आरक्षक मिलिंद पठारे ने किसी तरह बचा लिया।
यह सब स्टेशन के सी सी टीवी कैमरे में कैद है। उन्होंने बताया की दो डब्बों के बीच गिरा यात्री अपने परिवार के साथ गांव जा रहा था। यात्री ने आरक्षक मिलिंद पठारे को अपनी जान की दुहाई देते हुए धन्यवाद कहा। इस मामले की तस्दीक केशव राणा ने किया।
383 total views, 2 views today