प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के चांदो पंचायत के हद में खुर्द चांदो/खूंटा ग्राम निवासी दुखलाल कमार के 21 वर्षीय पुत्र महेंन्द्र कमार की मौत बीते 28 अगस्त 2020 को बहादुरपुर के निकट एक सड़क हादसे में हुई थी। इसे लेकर 8 जून को मृतक की माँ अंजू देवी के नाम पर मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा जारी 60 हजार रुपये का चेक मृतक के माँ को प्रदान किया गया।
उक्त चेक को झारखंड मुक्ति मोर्चा केेेे बोकारो जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू ने मुख्यमंत्री कार्यालय रांची से रिसीव कर चांदोखुर्द उर्फ खूंटा गांव स्थित मृतक के आवास पहुंचकर माँ अंजू देवी को सौंपा। मौके पर झामुमो नेता दिलीप मुर्मू, ललन सोनी, दामोदर मिश्रा, रामदास नायक, हराधन झा, मधुसूदन महथा, बिसु रजवार आदि मौजूद थे।
258 total views, 1 views today