एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड राज्य (Jharkhand state) कमेटियों के पूर्व सचिव, सेंट्रल कमेटी व पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य, कंट्रोल कमीशन के पूर्व चेयरपरसन, व छत्तीसगढ़ के पूर्व पार्टी प्रभारी, पार्टी के हिंदी मुखपत्र लोकयुद्ध के पूर्व संपादक, भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामजतन शर्मा का हृदयाघात से बीते 6 जून को पटना में निधन हो गया। 80 वर्ष से अधिक उम्र के कामरेड शर्मा बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले थे।
हमेशा खुश दिखने वाले, पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा और कॉमरेडो के प्रति स्नेहिल और बराबरी का वर्ताव रखने वाले कॉ शर्मा का न होना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे हमारे दिलों में हमेशा जीवित और हमारी प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।
समस्तीपुर जिला मुख्यालय के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में दिवंगत कॉ शर्मा की याद में दो मिनट के मौन श्रद्धांजलि के बाद आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने उक्त बातें कही। मौके पर जिला कमिटी सदस्य बंदना सिंह, राजकुमार चौधरी, सुनील कुमार, जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, प्रेमानंद सिंह समेत मिन्टू राय, अशोक राय, अमरेश राय, ललन राय, रामकुमार राय, अनील चौधरी व् अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
417 total views, 1 views today