मुश्ताक खान/मुंबई। रविवार को इस्लामिक वोलेंटियर ट्रूप (Islamic volunteer troup)(आईवीटी) की ओर से शिवाजीनगर के बैगनवाड़ी कुर्ला पश्चिम के हलाव पुल, मलार्ड के मालवनी और डोगरी इलाके में करीब तीन हजार से अधिक लोगों में राशन व तन ढकने के लिए कपड़ों का वितरण किया। आईवीटी के सक्रिय सदस्यों ने शहर के चिन्हित इलाकों में जरूरतमंदों के बीच इस काम को बखुबी अंजाम दिया। आईवीटी की महिला वींग ने गरीब व असहाय बुजुर्ग महिलाओं को दवा भी मुहैया कराई।
मिली जानकारी के अनुसार एक हाथ से दो तो दूसरे को पता न चले वाली नितियों पर चल रही इस्लामिक वोलेंटियर ट्रूप (आईवीटी) ने अपने सामाजिक कार्यों का दायरा और बढ़ा दिया है। लॉक डाउन वन के दौरान पूर्वी उपनगर के शिवाजीनगर, गोवंडी और कुर्ला पश्चिम के हलाव पुल परिसर में गरीब और गरीबी रेखा से निचे वालों को रोटी कपड़ा पहुंचने का काम करती आ रही है। अब आईवीटी द्वारा मलाड के मालवनी क्षेत्रों में जरूरतमंद मरीजों को रोटी कपड़ा के साथ दवा आदि मुहैया कराई जाती है। आईवीटी के अध्यक्ष सफदर करमाली का कहना है कि अल्लाह ने हमें दिया है इस लिए हम लोग यह सब कर पाते हैं। वहीं आईवीटी के सचिव अफजल दाउदानी का कहना है कि हम लोग प्रचार प्रसार के लिए सामाजिक कार्य नहीं करते। हम लोगों ने लॉक डाउन वन के समय से लोगों को कच्चा राशन व प्रतिदिन ढाई से तीन हजार पॉकेट पार्सल भेज रहे हैं। आईवीटी की टीम में इकबाल सलीम हीरजी, डॉ़ शब्बीर लोखंडवाला, नस्तइन फातीमा दाउदानी, एड़. परवेज एच पटेल, इनाज फातीमा कारा, शाहीन मर्चेंट और खादीम ए कारा आदि सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।
327 total views, 1 views today