आरोपियों के पास से 19 मोबाइल, 7 एटीएम, 2 बाइक समेत 75 सौ नकदी बरामद
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। साइबर अपराधियों के विरुद्ध देवघर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाई लगातार जारी है। इसके तहत साइबर थाना पुलिस ने देवघर जिला (Deoghar district) के मारगोमुण्डा थाना के हद में गंगुवाडीह, करौं थाना के हद में तुलसीटांड और पथरड्डा ओपी के हद में गोबरशाला गांव से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इस बाबत 6 जून को आयोजित एक प्रेस वार्ता में देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 19 मोबाइल, 32 सीम कार्ड, 7 एटीएम, 3 पासबुक, 2 डोंगल, 2 बाइक समेत 75 सौ रुपया नकदी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 22 वर्षीय नसीम अंसारी, 20 वर्षीय अजीम अंसारी, 19 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी, 21 वर्षीय गुड्डू दास, 29 वर्षीय अजय दास, 35 वर्षीय मनोज महरा, 22 वर्षीय अनूप दास और 22 वर्षीय अमित दास शामिल है। एसपी सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार मनोज महरा, गुड्डू महरा और अजय दास का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। इन पर सारठ थाना में पहले से मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं। उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।
261 total views, 1 views today