ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार के निदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यपालक दण्डाधिकारी बारला ने 5 जून को बेरमो अनुमंडल के हद में बेरमो रेलवे स्टेशन (Bermo Railway station) स्थित खटाल में रहने वाले लोगों को वैक्सीनेशन के लिए घूम घूम कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सीन लेने की अपील किया। साथ हीं वैक्सीनेशन लगवाने से क्या लाभ है, किस तरह ये वैक्सीन महामारी को रोकने में लाभकारी साबित होती है तथा सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन को लेकर क्या योजना तैयार की है इन सब के बारे में विस्तार से बताया। कार्यपालक दंडाधिकारी बारला ने आम नागरिकों को वैक्सीन लेने की अपील की। साथ हीं कहा कि वैक्सीन अवश्य लगाइए। वैक्सीन कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा कवच है। ज्ञातव्य हो कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्व से ही कोविड वैक्सीनेशन का कार्य जिले सहित सभी प्रखंडो में किया जा रहा है।
223 total views, 3 views today