एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कोविड महामारी में असमय अकाल मौत की मुंह में समायें अपनों की याद में 6 जून से रात्री 8 बजे पूरे देश के साथ समस्तीपुर जिले (Samastipur district) के हरेक घर, गांव, कॉलोनी, दफ्तर आदि में मोमबत्ती जलाकर अपनों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम को लागू करने की अपील भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रखंड समेत जिलेवासियों से की है।
भाकपा माले नेता सिंह ने 5 जून को कहा कि इस महामारी में ऐसा कोई भी परिवार नहीं है जिन्होंने अपने सगे, संबंधी, परिचितों को नहीं खोया है। इसमें महामारी को ही सिर्फ दोष देना ठीक नहीं है। महामारी विश्व के विभिन्न देशों में है, लेकिन इससे हुई मौत के मामले में शायद भारत नंबर वन पर है। हाल यह है कि सरकार मौत के आंकड़े को छुपा रही है। माले नेता ने कहा कि बेड, एंबुलेंस, आक्सीजन, वेंटीलेटर, रैमडिसिविर, चिकित्सक, अस्पताल आदि की कमी से हुई मौतों को महामारी से मौत कहना गलत होगा। ये सरकारी कुव्यवस्था से हुई मौतें हैं।
उन्होंने कहा कि इन मौतों से हरेक परिवार गमजदा है। लोग अपने घरों में बंद रहने को विवश हैं। काम- धंधा बंद रहने के कारण आर्थिक तंगी ने इस संकट को और भी बढ़ाकर रख दिया है। हजारों मृतकों का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार तक नहीं हो पाया। कई जगह लोग अपने परिजन के भी अंतिम संसकार में शामिल तक नहीं हो पाए। कहीं गंगा में लाशों की ढ़ेर लग गई, तो कहीं कुत्ते, कौए आदि को शवों को नोचते देखा जा रहा है।
ऐसे में देश में कई राजनीतिक- सामाजिक दलों एवं संगठनों के संयुक्त अह्वान पर 6 जून से रात्री 8 बजे से “अपनों की याद” में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने जिलेवासी से अपील की है कि इस कार्यक्रम को जिलेवासी अपने-अपने घरों, गांव, कॉलोनी, कार्यालयों में करें एवं इसे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भेजने से लेकर सोशल साइट्स पर #ApnonKiYaad#CountEveryDeath, अपडेट कर पूरे देश के साथ खड़े होकर एकजुटता प्रदर्शित करें।
636 total views, 2 views today