बेरमो एसडीओ ने बीडीओ संग केंद्रों का लिया जायजा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार (State Government) के गाईडलाइन के तहत बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य-केंद्र के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जून महीने के लिए जारी किये गये मेक्रोप्लान के आलोक में 5 जून को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मंडल के आठ पंचायतों में वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहले की अपेक्षा इस बार लोगों का उत्साह काफी कम देखा गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मंडल के आठ पंचायतों में 45+ उम्र के कोविड-19 वेक्सिनेशन के लिये शिविर आयोजित किये गये थे। जिसमें 45+ के लोगों में आज कोई उत्साह नही देखने को मिला। बहुत कम की संख्या में लोग टीका लगवाया। बताया जाता है कि छह शिविरों में सबसे अधिक अंगवाली उत्तरी के शिविर में 70 लोगों ने टीकाकरण में भाग लिया। चलकरी उत्तरी में 50, पिछरी उत्तरी में 40, चांदो में 30 एवं अंगवाली दक्षिणी व पिछरी दक्षिणी में मात्र 10,10 यानी आठ पंचायतों में कुल 220 लोग ही वैक्सीन लगवाया। सबसे दुःखद स्थिति चलकरी दक्षिणी एवं खेतको पंचायत का रहा। इन दोनों पंचायत के शिविरों में स्वास्थ्य-कर्मी वेक्सिन का फाइल लिए छह घण्टे तक बैठे ही रह गये पर एक भी ग्रामीण नही पहुंचे। इस दौरान बेरमो अनुमंडलाधिकारी अनन्त कुमार ने बीडीओ पेटरवार एसके चौरसिया के साथ टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अंगवाली उत्तरी के ग्रामीणों को जागरूक बताते हुए टीकाकरण में अन्य पंचायत के ग्रामीणों की रुचि नही लेने पर चिंता व्यक्त की।वेक्सिनेशन अभियान में पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, एएनएम प्रतिभा कुमारी, संजीता कुमारी, पूनम कुमारी, माधुरी देवी, लक्ष्मी कुमारी, सुमन कुमारी, अनुराधा, सीएचओ शीला कुमारी, नीलिमा रॉय, ज्ञानी महतो, सिटीमुनि, मुक्ता कुमारी, गणेश महतो, इंदु कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, सुरेश रविदास, रियाज अहमद, जुगल रजवार, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी, किरण देवी, मुखिया अनिता सोरेन, जीतलाल सोरेन, निशा देवी, अकलेश्वर ठाकुर, शब्बीर अंसारी, श्याम रजवार आदि ने आठो केंद्रों में सहयोग किया।
327 total views, 2 views today