एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रामगढ़ जिले (Ramagadh district) में उपचार व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 3 जून को रामगढ़ जिला उपायुक्त संदीप सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में बच्चों के इलाज हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी से रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बच्चों के इलाज हेतु उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने सीसीएल अस्पताल नईसराय के सीएमओ डॉ वी के सिंह को सीसीएल अस्पताल में बच्चों के इलाज हेतु 20 बेड के पीडियाट्रिक आईसीयू एवं सिविल सर्जन रामगढ़ को सदर अस्पताल रामगढ़ में 12 बेड के एसएनसीयू बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सिंह ने कोविड ग्रामीण सुरक्षा एवं सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सीएमओ सीसीएल अस्पताल नईसराय, डीपीएम, एनएचएम, डीडीएम, पीडियाट्रिक चिकित्सकों सहित अन्य उपस्थित थे।
282 total views, 2 views today