मुश्ताक खान/ मुंबई। उपनगरीय क्षेत्रों में समाचारों का संकलन करने वाले योद्धा पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर, सुराणा सेठिया हॉस्पीटल (Surana Sethia Hospital) में कोविड वैक्सीनेशन कैंप (Covid vaccination camp) का आयोजन किया।
लगातार दो दिनों तक चले वैक्सीनेशन कैंप में करीब 50 पत्रकारों ने लाभ लिया। यह सब उपनगर पत्रकार असोसिएशन (यूपीए) के सक्रिय पदाधिकारी व टीवी 9 के स्टार रिपोर्टर आनंद पांडेय के प्रयास व हॉस्पिटल की मदद से सफल हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपीए के सहयोग से चेंबूर के सीएसटी मार्ग पर स्थित सुराणा सेठिया हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ खेमराज सिंह के नेतृत्व में सिस्टर शैला गायकवाड, राजेश्वरी वालेकर, अंतिमा राय व विजय आदि पत्रकारों का रजिस्ट्रेशन किंया फिर एक-एक कर सभी ने वैक्सीन लगाई। लगातार दो दिनों तक चले वैक्सीनेशन में करीब 50 पत्रकारों ने इसका लाभ लिया।
बताया जाता है कि उपनगर पत्रकार एसोसिएशन (यूपीए) के पदाधिकारियों ने सुराणा सेठिया हॉस्पिटल के प्रमुख प्रिंस सुराणा का गुलदस्ता देकर उनका आभार माना।
इस अवसर पर इंडिया टीवी के अतुल सिंह, एबीपी न्यूज़ की नेहा सावंत, एबीपी के मनोज जायसवाल, लोकसत्ता के समीर करणुक, लोकमत के ओमकार गावंड, इंडिया टीवी के हर्षद गोरखा व अन्य पत्रकार मौजूद थे। यूपीए के कोषाध्यक्ष सैयद एजाज ने वैक्सीन लेने आये पत्रकारों का स्वागत किया वहीं संस्था के अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
981 total views, 2 views today