प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) द्वारा 3 जून को अंगवाली दक्षिणी पंचायत एवं अंगवाली उत्तरी पंचायत के हद में कई मुहल्लों में बीते अप्रैल एवं मई महीने में हुये दस लोगो के मौत के बाद 43 पारिवारिक सदस्यों की कोविड जांच स्वास्थ्य टीम के सदस्यों द्वारा मृतक परिवारों के घर जाकर किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुवा क्षेत्र में 2 मृतक परिवार के 7, सलगाकोचा के तीन मृतकों के 16 सदस्य, गाभर मोचरो के एक मृतक परिवार के 4 सदस्य, अंगवाली उत्तरी पंचायत के अंबेडकर टोला एवं अन्य स्थल में 4 मृतक परिवार के 16 सदस्यों की यानि कुल 43 लोगों की 3 जून को कोरोना (वीसी) जांच किया गया।
कोविड जांच में प्राथमिक स्वास्थ्य-केंद्र अंगवाली की एएनएम प्रतिभा कुमारी, सीएचओ शीला कुमारी, सहिया किरण देवी, सुमित्रा देवी, महिला मंडल सदस्या सुलेखा देवी, आंगनबाड़ी सेविका मेनका देवी, पानमती देवी, यशोदा देवी, सुकुरमुनि देवी, सहायिका पूनम देवी आदि के सहयोग से मुहल्ले में जाकर जांच किया गया। एएनएम एवं सीएचओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट में सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है।
232 total views, 2 views today