श्रम विभाग के तहत संचालित योजनाओं का मामला
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला उपायुक्त (District Deputy Commissioner) के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा 3 जून को जिले के निबंधित निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत कोविड 19 संक्रमण काल में कुल 43.80 लाख की राशि डाइरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सीधे लाभुको के खाते में हस्तांतरित की गई है। उक्त जानकारी जिला श्रम अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि श्रमिकों के साथ जिला प्रशासन खड़ा है। विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत कोरोना संक्रमण काल में भी उन्हें राहत पहुंचाने के लिए समय-समय पर राशि उपलब्ध कराई गई है। सिंह ने कहा कि मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना के तहत कुल 297 लाभुकों के बीच 21 लाख, मतृत्व प्रसुविधा योजना के तहत 83 लाभुकों के बीच 12.45 लाख एवं निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत कुल 1035 लाभुकों के बीच 10.35 लाख की राशि की लाभ दी गई है।
186 total views, 2 views today