डाक्टर,नर्स,स्वास्थ्य कर्मी,टेक्निशियन के खाली पदों पर बहाली करे सरकार-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मिथिलांचल जोन के आह्वान पर डीएमसीएच (DMCH) बचाओ जनस्वास्थ्य अभियान के तहत मिथिलांचल में बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ भाकपा माले (Bhakpa Male) के कार्यकर्ताओं ने एक जून को समस्तीपुर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।
इसके तहत डीएमसीएच का सुपर स्पेशियलिटी वार्ड चालू करने, स्वास्थ्य उपके़द्रों/विशेष केंद्रों को अविलंब चालू करने, डाक्टर, नर्सेज व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पड़े सभी पदों पर बहाली करने, कोरोना से हो रही मौत पर 4-4 लाख रूपये मुआवजा देने, सभी को 3 महिने के अंदर कोरोना बचाव के टीके की गारंटी करने आदि की मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां अपने हाथों में लेकर माले कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान माले कार्यकर्ता भाजपा-जदयू के नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। धरना-प्रदर्शन में माले जिला कमिटी सदस्य बंदना सिंह समेत नीलम देवी, मो सगीर, मनोज शर्मा, विनोद साह आदि ने भाग लिया।
मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मिथिलांचल का लाइफ लाइन डीएमसीएच है। यहाँ डाक्टर, नर्सेज, टेक्निशियन, स्वास्थ्य कर्मी का सैकड़ों पद खाली पड़ा हुआ है। करोड़ों खर्च के बाबजूद सुपर स्पेशियलिटी वार्ड बंद पड़ा है। बचने की उम्मीद लेकर भर्ती होने वाले रोगियों को कुव्यवस्था का शिकार होना पड़ता है। माले नेता ने कहा कि कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है जबकि स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं विशेष केंद्र बुनियादी सुविधाओं, डाक्टर एवं कर्मी के अभाव में बंद पड़ा है। देश के अंदर कोरोना बचाव टीका का आभाव है और मोदी सरकार टीका विदेश भेज रही है। उन्होंने सरकार से सभी को तीन महीने के अंदर टीका लगाने की गारंटी करने की मांग की है।
193 total views, 2 views today